प्रधानमंत्री के कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि अभी किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा। किसान संगठनों की ओर से राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक आने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा।
इसके साथ राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!
आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ये मोदी के अन्याय पर किसान आंदोलन की जीत ढेरों बधाई. भारत के अन्नदाता किसानों पर एक साल तक घोर अत्याचार हुआ. सैंकड़ों किसानो की शहादत हुई. अन्नदाताओं को आतंकवादी कह कर अपमानित किया. इस पर मौन क्यों रहे मोदी जी? देश समझ रहा है चुनाव में हार के डर से तीनो काला क़ानून वापस हुआ.
आपको बता दे कि गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के वापसी के एलान के बाद किसान एक-दूसरे को बधाई देकर मिठाई खिला रहे। इसके साथ ही किसान गाजीपुर बॉर्डर पर जलेबी बांट रहे।