
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बीजेपी विस्तार बिल्डिंग में मौजूद रहें। जहां भाजपा मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को PM मोदी ने संबोधित किया।
दरअसल, 4 जून यानी मंगलवार के चुनावी परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी में हलचल तेज नजर आई। जिसके बाद शाम को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में पार्टी के कई दिग्गज नेता पहुंचे। इस बीच वहां PM Modi भी पहुंचे जिन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “तीसरी बार हमारी सरकार बननी तय है, इस आशीर्वाद के लिए मैं देशवासी का रिन्नी हूँ। देशवासियों ने बीजेपी पर NDA पर पूर्ण विश्वास जताया है। आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। ये सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत है। ये 140 करोड़ भारत की जीत है। मैं आज चुनाव आयेगा का अभिनंदन करूँगा, चुनाव आयोग ने सबसे बड़ा चुनाव कुशलता से कराया।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “इस चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू है। 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दम पर दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है। जहाँ भी विधानसभा के चुनाव हुए है वहाँ पर NDA को बहुमत मिली है। बीजेपी उड़ीसा में सरकार बनाने जा रही है। लोकसभा चुनाव में भी उड़ीसा में बेहतर प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने केरला में भी सीट जीती है।”
PM मोदी ने आगे कहा कि, “देश के इतिहास में महिलाओं द्वारा वोटिंग के सब रिकॉर्ड टूट गए। देश के माताओं बहनो ने मुझे नई प्रेरणा दी है। हमारे विरोधी एक होकर भी उतनी सीटें नही जीत पाए जितने बीजेपी ने अकेले सीटें जीती है।”









