कानपुर के नर्वल थाना क्षेत्र में हुई मासूम की नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मासूम के साथ कुकर्म करने के बाद युवकों ने गला घोट कर उसे मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने फॉरेन्सिक साक्ष्यों के आधार पर तीनों को धर दबोचा।
हत्यारोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.आपको बता दें कि तीन दिन पहले नर्वल थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर दस साल के लड़के का नग्न शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम में उसके साथ दुष्कर्म की बात सामने आई। वहीं हत्यारों ने कील से लड़के की आंख भी फोड़ दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने कुकर्म करने के बाद लड़के के गुप्तांग में लकड़ी घुसेड़ दी थी।
इस जघन्य वारदात के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने गांव के ही तीन युवकों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। जिन्होंने पहले पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। बाद में फॉरेन्सिक जांच में सच सामने आ गया। फॉरेन्सिक टीम ने युवकों के गुप्तांग पर बेंजाडीन टेस्ट किया तो उसमें खून के पुष्टि हुई।
जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक टूट गए और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। गौरतलब है कि गांव का रहने वाला चंदन लड़के को बरगला कर खेत ले गया था। जहां उसके दो साथी बब्लू और बल्लू वहां मिले। तीनों ने नशे में धुत होकर जघन्य वारदात को अंजाम दिया।