वाराणसी में ट्रायल के बाद वाटर बोट से आसान होगा घाटों का नजारा

वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने वाले पर्यटकों और काशी वासियों को जल्द रोपवे की सौगात मिलने वाली है। इससे पहले गंगा में वाटर वोट का ट्रायल  शुक्रवार को शुरू हो गया

वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने वाले पर्यटकों और काशी वासियों को जल्द रोपवे की सौगात मिलने वाली है। इससे पहले गंगा में वाटर वोट का ट्रायल  शुक्रवार को शुरू हो गया। इसका संचालन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद जताई जा रहा है। इसके पहले चरण में चार बोट का संचालन होगा। दो नावों का ही ट्रायल सफल रहा है । इसका संचालन रामनगर से नमों घाट तक ही प्रस्तावित है । इसके संचालन से काशी आने वाले पर्यटकों को घाटों के नजारे और गंगा आरती में शामिल होने में आसानी होगी ।

बता दें कि गुजरात की एक कम्पनी ने 2 साल पहले  सीएमआर फंड से 10 बोट दिये थे । इसका संचालन का जिम्मा वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड( VCTSL ) को दिया गया था । लेकिन अगले साल किसी कारणवश इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया ।  इस बीच इसके पर्यटन विभाग को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हुई तब तक एक बार पुन:  सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज को जिम्मा दे दी गई है । इन्हें अभी राल्हूपुर (रामनगर) स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल  बंदरगाह पर पर खड़ा किया गया है ।

वीसीटीएसअल सेवा प्रदाता रामनरेश निषाद को संचालन का जिम्मा दिया गया है। इसकी बुकिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम में होगा । ऑनलाइन बुकिंग सेवा प्रदाता ऐप या कोई अन्य माध्यम भी दे सकता है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक(VS SL) एके सिंह ने बताया कि यात्रियों को उतरने- चढ़ने के लिए घाटों पर जेटी का प्रयोग किया जायेगा। इसका व्यवस्था के लिए नगर निगम से बातचीत किया जा रहा है।

एक बोट में 50 यात्रियों को बैठने की व्यवस्था है। डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी में किराये पर सहमति बन गई है । इसका न्यूनतम 125 रुपये और अधिकतम 325 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है वही दशाश्वमेध घाट पर दो घंटे की गंगा आरती का अतिरिक्त किराया 175 रुपये प्रति व्यक्ति को देना होगा । 

Related Articles

Back to top button