
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीरी फाइल्स पर इन दिनों लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। फिल्म पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं, हालांकि अभी भी इस फिल्म को लेकर फिल्म जगत दो हिस्सों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ जहां बॉलीवुड का एक पक्ष सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पुरजोर समर्थन करता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर हिंदी फिल्म जगत का दूसरा हिस्सा इस फिल्म पर कोई भी प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है।
बॉलीवुड के साथ ही समाज भी इस फिल्म को लेकर दो धड़ों में बंटा में नजर आ रहा है। इन्ही घटनाक्रमों के बीच अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, द कश्मीर फाइल्स का नाम लिए बगैर स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जो सोशल मीडिया यूजर्स को ना गंवार गुजरा और उन्होंने स्वरा की जमकर खिंचाईं की।
स्वरा के इस ट्वीट पर प्रतिक्रया देते हुए एक नेटिजन ने लिखा, “आपके डैडी जी और मम्मी जी को, जिस तरह से उन्होंने आपका पालन-पोषण किया, उस पर बहुत गर्व होना चाहिए प्रिय ‘रसभरी’ जी !!”
Your Daddy jee and Mummy jee must be so proud of the way they brought you up dear 'Raspberry'🍓 jee!!
— theZULU🇮🇳 (@RaveenKr) March 15, 2022
Hain Na? 🤔https://t.co/3mhlBy9eXn
वहीं Being Pahadi Soul नाम के एक नेटिजन ने लिखा, ”स्वरा दी आतंकवाद और नरसंहार को समझने के लिए कृपया बहुत उच्च रेटिंग वाले कृपया The Kashmir Files देखें। मैंने आपकी फिल्में और वेब सीरीज को बहुत झेला हैं।”
Swara Di please watch Kashmir files to understand terrorism and genocide. Very high Ratings.
— Mariner 🇮🇳 (@Beingpahadisoul) March 13, 2022
I have watched and bear your films and web series Di
स्वरा के ट्वीट के बाद अनगिनत कमैंट्स की भरमार लग गई। नेटीजेंस ने उन्हें उनकी यौन स्वतंत्रता का पुरजोर समर्थन और पितृ सत्तात्मक समाज का मुखर विरोध करने वाली एडल्ट और टीनेज रोमांस आधारित फिल्म की याद दिलाते हुए जमकर ट्रोल किया।