यूपी-राजस्थान के बाद अब इस राज्य में 22 जनवरी को नही मिलेगी शराब, ड्राई डे घोषित

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने रविवार को 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया। अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। उन्होंने कहा कि शराब, भांग की दुकानों समेत नशे वाली चीजें बेचने वाली सभी दुकानें बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 22 जनवरी हम सभी के लिए बहुत सौभाग्यशाली दिन है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या भेजे जाने वाले 5 लाख लड्डुओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, उज्जैन और अयोध्या के लाखों साल पुराने रिश्ते को जीवंत रखते हुए हम बाबा महाकाल की नगरी से 5 लाख लड्डू का प्रसाद भेज रहे हैं। हमने 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारी का जमावड़ा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिससे दुनिया कलयुग में भी द्वापर युग की झलक देख सके। इसी के चलते उत्तर प्रदेश, राजस्थान के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button