मतदान करने के बाद बोले मंत्री श्रीकांत शर्मा- पुरानी सरकार में कानून व्यवस्था थी चौपट, हमने किया मजबूत..

मथुरा : यूपी चुनाव में मतदान के साथ पहले चरण से चुनावी मैदान में यूपी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्म मतदान करने पहुंचे। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश के नौजवानों के भविष्य से जुड़ा चुनाव है। यह चुनाव जो हमारे उत्तर प्रदेश के छोटे बच्चे हैं उनको बेहतर भविष्य देने वाला चुनाव है। घर की सुरक्षा से लेकर राष्ट्र की सुरक्षा चुनाव है।

मंत्री ने कहा की हमारी सरकार ने काम किया है और हमारी सरकार काम कर रही है और आगे भी करेगी हमने काम कर कर जमीन पर दिखाया है। बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य और सुरक्षा पर हमने काम किया है गरीब के घर में हमने पक्की छत दी है। गरीबों घर में हमने रोशनी दी है गरीब को हमने आयुष्मान का कार्ड दिया है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि हम लोग भेज रहे हैं।

मंत्री ने कहा पहले उत्तर प्रदेश में बिजली आती नहीं थी अब जाति नहीं है। उत्तर प्रदेश के किसी भी गांव में चले जाइए सूर्य अस्त से लेकर सूर्य उदय तक रोशनी रोशनी रहती है। हम सब से अपील कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए वोट करें अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए वोट करें अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए वोट करें।

मंत्री ने कहा हमारी सरकार व्यवस्था को पटरी पर लाए हैं और उस को मजबूती देने के लिए वोट करें नारी शक्ति का सम्मान हमारी प्राथमिकता है। बेटियों का सम्मान हमारी प्राथमिकता में है पुरानी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट थी। हमने व्यवस्था को बहुत बेहतर किया है आज हमारी बेटियां स्वतंत्र हैं ।

आज हमारी बेटियों के लिए कर्फ्यू नहीं है। 6:00 बजे के बाद उत्तर प्रदेश में बेटियों के लिए कर्फ्यू लग जाता था, मां-बाप चिंतित होते थे सड़क पर गलियों पर जो लड़कियों को छेड़ने वाले अपमानित करने वाले जब इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जाते थे। थाने थाने में भी मां-बाप को अपमानित होना पड़ता था आज जो माफिया है गुंडा है या तो ऊपर पधार गए हैं या फिर जेल के अंदर है या फिर अपने घरों में हैं।

Related Articles

Back to top button