
Entertainment News : फिल्म फाइटर का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है. तब से हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. बॉलीवुड अभीनेता ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में अब दीपिका पादुकोण और ऋतिक की फिल्म फाइटर का ट्रेलर आने के बाद अब फैंस को फिल्म का इंतजार भी खत्म हो गया है.
बता दें कि आने वाली फिल्म फाइटर का ट्रेलर हर एक यूवा के अंदर देशभक्ति का जोश जगा दिया है. जिस एरियर एक्शन को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़ो हो जा रहे हैं. वहीं ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म फाइटर का ट्रेलर पोस्ट किया है. उन्होंने ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ”दिल आसमान के नाम, और जान देश के नाम । जय हिन्द!”.
ऐसे में बीते कुछ दिन पहले दिसंबर में ट्रेलर का वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि ”हर उड़ान वतन के नाम”. इस तरह से जब भी ऋतिक रोशन अपने सोशल मीडिया पर फिल्म फाइटर का ट्रेलर पोस्ट करते है तो फैंसों के कॉमेंट का भरमार पड़ जाता है. और किए गए पोस्ट पर ढेर सारे फैंस के कमेंट आते है.








