अफजाल अंसारी सांसद या अपराधी ? आज होगा फैसला, जानिए पूरा मामला…

सपा सांसद के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत हाइकोर्ट में केस दर्ज है। ऐसे में आज का जजमेंट अफजाल अंसारी का राजनीतिक भविष्य तय करने वाला है।

गैंगस्टर एक्ट में सजा के खिलाफ दाखिल गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर सोमवार यानी 29 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बीती चार जुलाई को न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने अपील पर लंबी सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया था। बता दें, बीजेपी नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड के चलते गैंगस्टर एक्ट के मामले में उन्हें पहले ही गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट से चार साल की सजा हो चुकी है। ऐसे में अगर हाईकोर्ट सजा को बरकरार रखता है तो अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता भी जा सकती है।

दरअसल, गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत हाइकोर्ट में केस दर्ज है। ऐसे में आज का जजमेंट अफजाल अंसारी का राजनीतिक भविष्य तय करने वाला है। अगर उनकी सजा बरकार रही या बढ़ी तो अफजाल की लोकसभा सदस्यता समाप्त हो जाएगी और गाजीपुर की संसदीय सीट पर उपचुनाव होगा। वहीं अगर फैसला उनके पक्ष में आया तो सरकार के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा।

अल्लाह का कर्म और रहम बना रहे

इसी बीच सुनवाई से पहले अफजाल अंसारी ने एक ऑडियो जारी किया है। अफ़ज़ल ने ऑडियो जारी करते हुए मुस्लिम समाज को संदेश दिया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि, “अभी खबर मिली है कि हाई कोर्ट में हमारे केस में फैसला सोमवार के दिन आएगा। वकील ने हमें ये बताया है। सोमवार को अपील का फैसला आएगा। आप सभी से अपील है कि आप सभी अल्लाह से अपील करें कि अच्छा फैसला आ जाता। अल्लाह अपना कर्म और रहम बनाए रखे। आप सभी दुआ करिए।”

Related Articles

Back to top button