फिर दो जोड़ी का गठबंधन, यूपी में 17 सीटों पर कांग्रेस तो सपा इतनी सीटों लड़ेगी चुनाव !

इस वक्त सियासत से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन ट्रैक पर आ गया है. आज सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर फैसला पक्का हो गया है.

इस वक्त सियासत से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन ट्रैक पर आ गया है. आज सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर फैसला पक्का हो गया है. इसकी जानकारी सपा और कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दि गई है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन का ऐलान हो गया है. सपा-कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहें. साथ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहेंगे. राजेंद्र चौधरी प्रवक्ता भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहें. अविनाश पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा हे कि यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस. यूपी में गठबंधन का औपचारिक ऐलान हुआ.

ऐसे में उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस में गठबंधन का बड़ा ऐलान हुआ है. यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 63 सीटों पर सपा और अन्य दल लड़ेंगे.यूपी में गठबंधन का औपचारिक ऐलान हुआ है. सीट बंटवारे को लेकर भी औपचारिक ऐलान किया गया है.

रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर से कांग्रेस को सीट मिली है. फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर सीट कांग्रेस को, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी सीट कांग्रेस को अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर भी कांग्रेस के कोटे में गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर भी कांग्रेस के कोटे में बाराबंकी, देवरिया लोकसभा सीट कांग्रेस को मिली है. और मध्यप्रदेश में खजुराहो सीट पर सपा चुनाव लड़ेगी.

Related Articles

Back to top button