Agnipath Scheme: रक्षा सचिव का बड़ा फैसला, हिंसा में शामिल लोगों की सेना में नहीं होगी भर्ती…

दिल्ली: अग्निपथ योजना को लेकर पिछले कई दिनों से देश में हिंसा और प्रदर्शन का माहौल बना हुआ है. इसी बीच आज तीनों सेना के प्रमुखों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रक्षा सचिव ने कई बड़े बयान दिए है. रक्षा सचिव ने बताया अब सेना में पहले जैसी भर्ती नहीं होगी। सेना में अब सिर्फ अग्निपथ के जरिए ही भर्ती होगी.

रक्षा सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान देते हुए कहा, ये योजना किसी सूरत में वापस नहीं ली जाएगी. ‘तीनों सेनाओं में अग्निवीरों के जरिए भर्ती होगी’. हिंसा में शामिल लोगों की भर्ती नहीं होगी.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने मंगलवार को ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल तक के युवाओं को चार सालों के लिए सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती किया जाएगा. इनमें से 75 प्रतिशत युवाओं को चार साल बाद अनिवार्य रूप से रिटायर कर दिया जाएगा, जबकि शेष 25 फीसद युवा ही स्थाई रूप से सशस्त्र बालों में अपनी सेवाएं दे सकेंगे वो भी ज्यादातर मामलों में बिना ग्रेच्युटी और पेंशन लाभ के.

सेना में भर्ती को लेकर इस नई योजना से देश भर में सशस्त्र बलों के उम्मीदवार आंदोलनरत हैं. युवाओं के आंदोलन को लेकर राजनीती भी खूब हो रही है. जिसमें राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेता लगातार बयान दे रहे हैं. हालांकि, सरकार ने अग्निपथ योजना का बचाव करते हुए कहा है कि इसे दो साल से अधिक समय से कार्यरत सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद पेश किया गया था.

Related Articles

Back to top button
Live TV