
रक्षा मंत्रालय द्वारा बीते मंगलवार को भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। लेकिन इस बीच योजना के लागू होने के ठीक 1 दिन बाद से ही सैन्य बलों की भर्ती प्रक्रिया की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। देश भर में जगह-जगह सेना भर्ती के युवा उम्मीदवारों ने कड़ा विरोध हो रहा है।
बुलन्दशहर में नहीं थम रहा अग्निपथ स्कीम का विरोध, बेरोजगार युवाओं ने किया रोडवेज़ बस में पथराव। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के खाकुंडा के पास बदायूं स्टेट हाईवे पर बेरोजगार युवाओं ने किया रोडवेज़ की बस पर पथराव। पथराव होने से रोडवेज़ की बस हुई क्षतिग्रस्त, यात्रियों और बस स्टाफ ने भागकर बचाई जान।
वहीं, बलिया में ‘अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन चरम पर है, युवाओं ने शुक्रवार सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जमकर बवाल काटा. युवकों ने बलिया स्टेशन पर खड़ी कई ट्रेनों में तोड़फोड़ भी की.
प्लेटफार्म की दुकानों व कई निजी बसों को भी तोड़ दिया गया. शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पथराव हो रहा है. वहीं पुलिस ने भी सख्ती दिखाई है, छात्रों ने वॉशिंटपिट में खड़ी एक ट्रेन में आग भी लगा दी. इसमें एक बोगी पूरी तरह जल गई और अन्य बोगियों को काटकर अलग किया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने बेरोजगारों युवाओं को समझा बुझाकर किया शांत। अग्निपथ स्कीम को लेकर खफा है आर्मी की तैयारी करने वाला युवा तबका। पुलिस युवा बेरोजगारों की धरपकड़ में जुटी।
अमेठी में अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं के विरोध पर अमेठी रेलवे स्टेशन पहुँचे डीएम और एसपी। भारत माता की जय का नारा लगाते हुए प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ जमीन पर बैठकर एसपी दिनेश सिंह युवाओ को समझाने में जुटे। बड़ी संख्या में अमेठी पुलिस बल के अलावा आरपीएफ जीआरपी के जवान भी मौके पर मौजूद।
कानपुर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना में हो रही हिंसा के मद्देनजर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड और घंटाघर साइड दो तरफ जीआरपी ,आरपीएफ और सिविल पुलिस का मजबूत पहरा। जीआरपी और आरपीएफ की टीम लगातार प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर रही।