Agnipath Yojna: सरकार ने पोस्टर जारी कर बताया चार साल बाद क्या करें ‘अग्निवीर’…

देश भर में सेना भर्ती के नए नियमों यानी कि अग्निपथ योजना के विरोध में अभ्यार्थी सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे लेकर सरकार ने एक पोस्टर जारी कर यूवाओं को समझाने की कोशिश की है। इसके माध्यम से सरकार ने बताया है कि अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती हुआ युवा चार साल बाद क्या करें।

बता दें, केंद्र सरकार मंगलवार को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की। इसके तहत सैनिकों को सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए अग्निपथ भर्ती योजना’ (Agnipath recruitment scheme) का ऐलान किया। राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा।

देश भर में सेना भर्ती के नए नियमों यानी कि अग्निपथ योजना के विरोध में अभ्यार्थी सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। युवाओं ने हाथों में डंडे लिए मुंह पर नकाब बांधकर जगह-जगह रोड जाम कर प्रदर्शन किया। जिला अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र के NH-91 अलीगढ़-गाजियाबाद रोड पर सवारियों से भरी रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की और सड़कों पर टायरों में आग लगाकर जाम कर दिया। वहीं दूसरी ओर महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के पीएसी के समीप नव युवकों ने पीसफुली प्रदर्शन किया। अलीगढ़ के जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button