अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, BSF और CISF भर्ती में 10 फीसदी मिलेगा आरक्षण

बीएसएफ के महानिदेशक ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण के साथ आयु में भी छूट दिया जाएगा। वहीं, बीएसएफ के प्रवक्ता का कहना है कि अग्निवीर 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार होते हैं।

गृह मंत्रायल की तरफ से बुधवार को अग्निवीरों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया। जिसके तहत अब अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों जैसे सीआईएसएफ और बीएसएफ की भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें शारीरिक मानदंड में भी छूट भी मिलेगी।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कही यह बात

बीएसएफ के महानिदेशक ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण के साथ आयु में भी छूट दिया जाएगा। वहीं, बीएसएफ के प्रवक्ता का कहना है कि अग्निवीर 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार होते हैं। ये हमें तैयार सैनिक की तरह मिलेंगे। साथ ही कहा कि इनकी थोड़ी सी ट्रेनिंग के बाद इन्हें मोर्चे पर तैनात किया जा सकता है, इसलिए अग्निवीर योजना का सभी बलों को फायदा मिलेगा।

आयुसीमा में मिलेगी छूट

अग्निवीर के पहले बैच को आयुसीमा में 5 साल का छूट दिया जाएगा। जबकि इस बैच के बाद आने वाले बैच को 3 साल की छूट मिलेगी। वहीं, बीएसएफ की तरह सीआईएसएफ भी अग्निवीरों को अपने बल में शामिल करने के लिए तैयार है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि यह फैसला पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में लिया गया है। इससे सेना की ताकत बढ़ने में मदद मिलेगी।

Related Articles

Back to top button