Agra: युवती ने चांदी व्यापारी से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी की घटना सामने आई

थाना कमला नगर क्षेत्र के रश्मि नगर निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता से राधिका राय नाम की युवती ने फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद उसने व्यापारी को रुपये दोगुना करने का झांसा दिया।

आगरा में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने फेसबुक पर दोस्ती करके चांदी व्यापारी से करीब 1.12 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने मामले में साइबर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक दोस्ती कर फंसा व्यापारी
थाना कमला नगर क्षेत्र के रश्मि नगर निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता से राधिका राय नाम की युवती ने फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद उसने व्यापारी को रुपये दोगुना करने का झांसा दिया। 10 दिन के अंदर निवेश को दोगुना करने के लालच में व्यापारी ने युवती को 18 दिन में कुल 1.12 करोड़ से अधिक की रकम ट्रांसफर कर दी।

ठगी का तरीका और आरोपी की भूमिका
युवती ने अपनी चतुराई से व्यापारी को फंसाया और लगातार मनगढ़ंत वादे कर रकम हड़प ली। इस ठगी से व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित व्यापारी ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही तफ्तीश
साइबर पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी युवती की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी व पैनल जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।

Related Articles

Back to top button