Agra: जामा मस्जिद में एलबम की शूटिंग पर मुकदमा, मस्जिद कमेटी के लोग सवालों के घेरे में…

केंद्रीय संरक्षित स्मारक में एएसआई की अनुमति लेनी होती है. शूटिंग शुल्क जमा और बिना अनुमति लिए शूटिंग नहीं हो सकती है.

आगरा- आगरा के जामा मस्जिद में एलबम की शूटिंग को लेकर विवाद हो गया. एएसआई ने मंटोला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. शूटिंग में वीडियो कैमरा, स्टैंड, ट्रॉली कैमरे का उपयोग हुआ.

बता दें कि जब इस तरीके की कोई भी शूटिंग होती है तो उसमें पहले परमीशन ली जाती है.केंद्रीय संरक्षित स्मारक में एएसआई की अनुमति लेनी होती है. शूटिंग शुल्क जमा और बिना अनुमति लिए शूटिंग नहीं हो सकती है.

मस्जिद कमेटी पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन हुआ था. ADM-सीपी को ज्ञापन सौंप एलबम की शूटिंग पर प्रतिबंध की मांग है.संरक्षित स्मारक में ASI से बिना अनुमति शूटिंग हुई थी.

मस्जिद कमेटी कर्मचारी ने वीडियो शूटिंग में सहयोग किया था.इस मामले में उजागर होने से जामा मस्जिद कमेटी के लोग सवालों के घेरे में है. थाना मंटोला जामा मस्जिद का मामला है.

Related Articles

Back to top button