
पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान में भी की दबिश, 10 टीमों का गठन
आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र में रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए बवाल के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। ओकेंद्र राणा और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
10 टीमें बनाई गईं ओकेंद्र राणा की गिरफ्तारी के लिए
पुलिस ने ओकेंद्र राणा की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया है, जिसमें एसओजी, सर्विलांस और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
पुलिस ने वीडियो के माध्यम से चिन्हित किए आरोपी
पुलिस ने घटनास्थल के वीडियो के माध्यम से कई आरोपियों को चिन्हित किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
सोशल मीडिया पर किया था ऐलान
बवाल से पहले ओकेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर अपने इरादों का ऐलान किया था, जिसके बाद यह घटना घटित हुई।
बैरियर तोड़कर रामजीलाल के आवास पहुंचे ओकेंद्र
पुलिस के अनुसार, ओकेंद्र राणा ने बैरियर तोड़ते हुए रामजीलाल सुमन के आवास तक पहुंचने का प्रयास किया था, जिसके बाद बवाल हुआ।
हरियाणा और राजस्थान में भी पुलिस की दबिश
पुलिस ने ओकेंद्र राणा की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा और राजस्थान में भी दबिश दी है, ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके।
बता दें कि ओकेंद्र राणा हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला है और सोशल मीडिया पर खुद को करणी सेना का प्रमुख बताता है। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा है, जिसकी शादी हो चुकी है और पिता का निधन हो चुका है। भिवानी में उसका होटल और ढाबा है, जिससे उसका खर्च चलता है। वह अधिकतर समय अपने फार्म हाउस पर ही रहता है। ओकेंद्र राणा इससे पहले भी कई विवादों में शामिल हो चुका है।