Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में FSDA (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 नमकीन कारोबारियों के प्रतिष्ठानों और फैक्ट्रियों पर छापेमारी की. इस अभियान के दौरान 170 किलोग्राम नमकीन नष्ट किया गया और बड़ी मात्रा में नमकीन सैंपल एकत्र किए गए.
15 किलोग्राम नमकीन जब्त
इसमें अनुराग नगर के बल्केश्वर स्थित मां वैष्णो फूड प्रोडक्ट्स, बल्केश्वर बंशी फूड प्रोडक्ट्स, ठाकुर श्री मुरली मनोहर फूड प्रोडक्ट्स,भोले बाबा फूड प्रोडक्ट्स पर कार्रवाई की गई.. इसके साथ ही बाह स्थित आशीष जैन फूड प्रोडक्ट्स पर भी छापेमारी हुई, जहां 16 किलोग्राम नमकीन के सैंपल एकत्र किए गए और 15 किलोग्राम नमकीन को जब्त भी किया गया। FSDA की इस कार्रवाई से खाद्य सुरक्षा के मानकों को सुनिश्चित करने और ग्राहकों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।