
Uttar – Pradesh: आगरा में वरदान मेडिकल एजेंसी पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा एक बड़ी छापेमारी की गई, जिसमें 23 दवाओं के बिल नहीं दिखाए जा सके। इस कार्रवाई में बिना बिल के दवाओं की कीमत 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि एजेंसी में बिक्री की जाने वाली दवाएं उच्च रक्तचाप (बीपी), दर्द निवारक दवाएं शामिल थीं। अधिकारियों ने 5 कार्टन दवाइयों को सीज कर लिया है। जांच में यह भी पाया गया कि दवाओं के खरीद-बिक्री रजिस्टर और कंप्यूटर रिकार्ड में अंतर था, जिससे यह संदेह उत्पन्न हुआ कि यहां अवैध तरीके से दवाओं का कारोबार हो रहा था।
आपको बता दें कि, इस छापेमारी के दौरान 6 दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कुछ एंटीबायोटिक दवाएं ईएसआई (एंप्लॉयज स्टेट इंश्योरेंस) अस्पताल की हैं। संचालक ने पूछताछ में यह दावा किया कि दवाओं की सप्लाई ग्वालियर से हो रही थी, लेकिन इसकी जानकारी सही नहीं पाई गई।
बता दें कि, खाद्य सुरक्षा विभाग ने दवाओं के बैच नंबर समेत रिपोर्ट शासन को भेज दी है। इस मामले की आगे की जांच जारी है, और दोषी पाए गए व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।









