आगरा के सीता नगर इलाके में रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के दो नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने मंच से ही रेलवे मंडल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल को भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के आरोपों के तहत निशाना बनाया। बाबूलाल ने डीआरएम पर आरोप लगाया कि वह जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करते हैं और रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कराने में संलिप्त हैं।
कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल ने कहा,
“डीआरएम ने आगरा में जनप्रतिनिधियों के फोन तक नहीं उठाए। ऐसे अधिकारी से कोई उम्मीद नहीं रखी जा सकती। रेलवे की जमीनों पर जो अवैध कब्जा हो रहा है, उसके पीछे उनका हाथ है।”
वहीं, भाजपा के अन्य विधायक धर्मपाल सिंह ने तेज प्रकाश अग्रवाल का समर्थन करते हुए कहा कि डीआरएम ने उनके क्षेत्र में कई विकास कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए हैं।
धर्मपाल सिंह ने कहा,
“तेज प्रकाश अग्रवाल जैसे अधिकारियों की वजह से ही आगरा में रेलवे क्षेत्र का विकास हुआ है। उन्हें इतना बदनाम करना उचित नहीं।”
इस तरह उद्घाटन समारोह के मंच पर ही भाजपा विधायक दो गुटों में बंटे नजर आए, जिससे कार्यक्रम का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस सार्वजनिक विवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी मौजूद थे, जिन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की।
आगरा मंडल रेलवे और स्थानीय प्रशासन के बीच यह विवाद आगरा की राजनीति में नई बहस को जन्म दे सकता है। लोगों की नजरें अब इस मामले में पुलिस प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।









