
आगरा में एक क्लीनिक संचालक भूपेंद्र कुमार से साइबर ठगों ने हनी ट्रैप के जरिए 33.87 लाख रुपये की ठगी कर ली। एक युवती ने पहले यूके निवासी बनकर भूपेंद्र से दोस्ती की और फिर डिजिटल गोल्ड मिरेकल ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दिया। शुरुआत में निवेश पर दिखाए गए फर्जी फायदे ने भूपेंद्र का विश्वास जीत लिया, जिसके बाद उन्होंने 49 हजार रुपये से निवेश शुरू किया, जो धीरे-धीरे लाखों तक पहुंच गया।
ठगी का शिकार होने के बाद, जब भूपेंद्र ने ठग युवती से संपर्क किया तो उसने शिकायत निपटाने के लिए और पैसे मांगे। आखिरकार भूपेंद्र ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।









