
आगरा में एक डॉक्टर खालिद अली के साथ 1 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डॉक्टर के बेटे का NEET-पीजी में दाखिला कराने के नाम पर 78.75 लाख रुपये और 200 ग्राम सोना ठग लिया।
इस धोखाधड़ी में बेटे के दोस्त संचित और अनुज मलिक शामिल थे, जिन्होंने फर्जी काउंसलिंग लेटर, रिजल्ट और प्रवेश पत्र भेजकर ठगी की। आरोपियों ने कभी फॉर्म भरने, कभी फीस के नाम पर रकम ली।
अनुज मलिक ने खुद को एक बड़ा डिफेंस अधिकारी बताते हुए इस फर्जी खेल को देहरादून तक फैलाया। DCP सिटी के निर्देश पर ACP ने इस मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद सदर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।









