
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित चंद्रलोक कॉलोनी में एक करोड़ की चोरी से हड़कंप मच गया। चोर करीब 22 लाख कैश, डेढ़ किलो सोने के जेवरात और सामान लेकर फरार हो गए। चोरों ने मकान में घुसकर जंगला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
चोरों ने घटना को तब अंजाम दिया जब परिवार के सभी लोग जागरण में गए हुए थे। इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार करने वाले कारोबारी के घर पर कोई नहीं था। गेट बंद कालोनी में हुई चोरी से पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।