
आगरा में इलेक्ट्रिक बसों पर महिला परिचालकों की तैनाती की जाएगी। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को रोजगार देने की दिशा में यह अहम कदम उठाया जा रहा है। महिला परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, और चयनित महिलाएं संविदा पर तैनात होंगी।
इस भर्ती के लिए 50 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद से आवेदनकर्ता शामिल हैं। इन महिला परिचालकों को प्रमुख रूटों पर तैनात किया जाएगा, और शीघ्र ही शहरभर में महिलाएं इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करती नजर आएंगी।









