ज्योति और अलोक मौर्या के बीच हो गया समझौता, अलोक ने वापस ले ली शिकायत

उत्तरप्रदेश की PCS अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है. ज्योति मौर्या और उनके बीच अब समझौता हो गया है.समझौते के बाद अलोक मौर्या जांच कमेटी के सामने पेश हुए, अलोक मौर्या जांच कमेटी के दफ्तर में आधे घंटे तक मौजूद रहे.

प्रयागराज : उत्तरप्रदेश की PCS अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है. ज्योति मौर्या और उनके बीच अब समझौता हो गया है.समझौते के बाद अलोक मौर्या जांच कमेटी के सामने पेश हुए, अलोक मौर्या जांच कमेटी के दफ्तर में आधे घंटे तक मौजूद रहे.आलोक मौर्य ने जाँच कमेटी को लिखित पत्र देकर शिकायत वापस ले ली है.

जांच कमेटी के सामने पेश होने के बाद बाहर निकले अलोक मौर्या ने कहा की वह सोच समझकर शिकायत वापस ले रहे है. सूत्रों के मुताबिक यूपी के कुछ ब्यूरोक्रेट्स ने पति पत्नी के बीच समझौता कराया है. शिकायत वापस लेने पर ज्योति मौर्य को मिली बड़ी राहत मिली है. आलोक ने ज्योति मौर्य के भ्रष्टाचार की शिकायत की थी.ज्योति मौर्य पर करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप था। वहीं 3 सदस्यीय जांच कमेटी इस मामले की जांच कर रही थी.

Related Articles

Back to top button