कृषि कानून : सिंघु बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा आगे की रणनीति…

प्रधानमंत्री मोदी के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद संयुक्त किसानों के बैठको का दौर जारी है। अब आगे की रणनीति तय करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा सिंघु बॉर्डर पर आज बैठक करेगा। इससे पहले शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेताओं की 9 सदस्यीय कमिटी और पंजाब के 32 किसान संगठनों की बैठक हुई। एजेंडे में किसानों की मुख्य मांगो पर विचार होगा। साथ ही क़रीब 688 शहीद किसानों के परिवार को मुआवज़े पर भी बात होगी।

किसानों द्वारा कुछ प्रमुख मांगे की जा रही है जिनमें एमएसपी पर क़ानून, बिजली पर अध्यादेश की वापसी, पराली के मुक़दमों की वापसी, किसान आंदोलन के मुक़दमों की वापसी, आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को मुआवज़ा।

बता दें, पीएम मोदी के तीन कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद आंदोलनकारी किसानों में जश्न का माहौल है। विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी ने ये फैसला आगामी यूपी और पंजाब के विधानसभा चुनावों को देखते हुए लिया है। बीजेपी का चुनाव में हार का डर सता रहा था।

Related Articles

Back to top button