Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट में जले यात्री, सामने आई सवार यात्रियों की लिस्ट, पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम

हादसे की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो काफी ज्यादा डराने वाली है.इस हादसे पर देश में नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है….इ

Ahmedabad Plane Crash: आज देपहर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा शहर के मेघानी नगर इलाके में हुआ, जहां विमान ने अचानक नियंत्रण खो दिया और मानसिक अस्पताल परिसर के पास एक खुले इलाके में क्रैश हो गया।

हादसे की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो काफी ज्यादा डराने वाली है.इस हादसे पर देश में नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है….इसी के साथ अहमदाबाद में अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है…..

इस बड़ी जानकारी इस हादसे को लेकर ये सामने आ रही है….कि फ्लाइट में पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी फ्लाइट में मौजूद थे…और कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी हादसे में घायल हो गए है….हालांकि अभी साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है….

इसके अलावा इस मामले में लगातार कहा जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में जिंदा जल गए यात्री है. गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है. आधिकारिक बयान का इंतजार लेकिन हादसा बड़ा है.

दूसरी ओर जो इस विमान में सवार थे उनकी लिस्ट भी आ चुकी है…ये लिस्ट उन यात्रियों की है जो सवार थे….

Related Articles

Back to top button