
अहमदाबाद से अयोध्या के लिए पहली उड़ान अहमदाबाद से रवाना हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी ने फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान यात्री भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की पोशाक पहनकर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होनी है। इस दौरान करो़ड़ों की संख्या में राम भक्त अयोध्या जाने की सोच रहे हैं। आठ हजार से अधिक लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। समारोह में कई वीवीआईपी अयोध्या आ रहे हैं। ऐसे समय में अयोध्या से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा राहत भरी है।








