
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) के चेयरमैन आकाश अंबानी ने मुंबई टेक वीक 2025 के दौरान भारत में टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और AI मिशन में उनकी भूमिका की सराहना की।
PM मोदी की लीडरशिप को बताया ‘सबसे बड़ी सौगात’
फायर्साइड चैट के दौरान ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन से बातचीत में आकाश अंबानी ने कहा,
“हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दूरदर्शी नेता इस मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। यह हमारे देश के लिए सबसे बड़ी सौगात है कि हमें उनके जैसा लीडर मिला है। हाल ही में, उन्होंने संसद में कहा था कि AI का मतलब केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नहीं है, बल्कि इसका अर्थ ‘Aspiring Indian’ भी है।”
भारत AI को प्राथमिकता देने वाले पहले देशों में शामिल
उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने AI को अपनी प्राथमिकता बनाया है।
“AI केवल देश के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया के साथ सहयोग का एक बड़ा अवसर है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही इस मिशन की स्पष्ट रूपरेखा तैयार कर दी है। अब हमें इसे पूरा करने की दिशा में तेजी से काम करना होगा।”
तेजी से काम कर रही सरकार
आकाश अंबानी ने मोदी सरकार की कार्यशैली की भी तारीफ करते हुए कहा,”इस सरकार की सबसे खास बात यह है कि यह बहुत ही तेज गति से काम करती है। अब यह निजी क्षेत्र की जिम्मेदारी है कि वे भी उसी रफ्तार से इनोवेशन करें, चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो या प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का स्तर। हमें इस बदलाव के साथ कदम मिलाकर चलना होगा।”