
बलिया के नगरा कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा में नई क्रांति लाते हुए महिला AI रोबोट ‘आइरिश सिंह’ को बच्चों की टीचर के रूप में नियुक्त किया है। यह रोबोट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में बच्चों को पढ़ाएगी।
स्कूल के प्रबंधक प्रमोद सिंह ने इसे बच्चों के लिए एक हाईटेक सौगात बताते हुए कहा कि यह पहल बच्चों की पढ़ाई को आधुनिक और प्रभावी बनाएगी। अब, क्लासरूम में शिक्षकों की भूमिका को AI रोबोट निभाएगी, जिससे शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा।









