AIIMS दिल्ली में बीएससी ऑप्टोमेट्री के छात्र की मौत के बाद छात्रों का अस्पताल प्रशासन के खिलाफ चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने दावा किया कि मौत अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मामले में दखल देने की अपील की है।
छात्रों का कहना है कि 21 वर्षीय अभिषेक मालवीय की मौत कोविड-19, निमोनिया, स्वाइन फ्लू, किडनी में दिक्कत और मल्टी ऑर्गन फेलियर से हुई है। अभिषेक को हॉस्टल नहीं मिलने के कारण दूर जाकर रहना पड़ा था, इससे वह अवसाद में भी था। मृतक छात्र के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
छात्रों ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मामले में दखल देने की अपील करते हुए कहा कि एम्स डायरेक्टर उनसे नहीं मिल रहे हैं। छात्रों की मांग है कि एम्स में चयनित होने वाले सभी छात्रों को छात्रावास की सुविधा मिलनी चाहिए। छात्रों के प्रदर्शन और उनकी मांग का समर्थन एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए), एम्स के छात्रों की नर्सिंग यूनियन और एसवाईएस (सोसायटी ऑफ यंग साइंटिस्ट) समेत अन्य कर्मचारियों ने भी किया है।