
वक्फ एक्ट संशोधन विधेयक के लिए गठित की गई ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। AIMPLB JPC के साथ बैठक करेगा। इसकी जानकारी पर्सनल लॉ बोर्ड ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
विपक्षी दलों और NDA को बोर्ड ने अवगत कराया
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड JPC के साथ बैठक करेगा। इस दौरान बोर्ड के द्वारा बिल के लाभ और हानि पर चर्चा की जाएगी। साथ ही बिल की उपयोगिता आऔर लाभदायकता पर भी चर्चा की जाएगी। बोर्ड की तरफ से इस बिल का विरोध किया जाएगा। वहीं बोर्ड ने विपक्षी दलों और NDA को इस बात से अवगत कराया है।


बोर्ड ने NDA के सहयोगी दलों से की अपील
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से NDA के सहयोगी दलों से बोर्ड ने अपील की है। इस दौरान उनके द्वारा अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए आवाज़ बुलंद करने की अपील की गई है। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से जुमे में वक्फ के लिए जागरूक करने के लिए मुसलमानों से भी वक्फ संपत्तियों को बचाने की बात कही गई है। इतना ही नहीं वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग रोकने की अपील की गई है।









