
बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट हो गया है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और सैन्य हेलीकॉप्टर की मदद से देश छोड़कर भारत आ गई हैं। वहीं बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान संसद भवन में पहुचंकर जमकर नारेबाजी के साथ तोड़फोड़ कर रहे हैं। इतना ही नहीं बंग बंधु मेमोरियल पर प्रदर्शनकारियों ने बुलडोजर चलाया। इसके अलावा ढाका की सड़कों पर जमकर उपद्रव और आगजनी हो रही है। इसी बीच एयर इंडिया ने एक बड़ी जानकारी साझा की है।
Air India ने दी जानकारी
Air India ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ढाका आने-जाने वाली सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी गई है। साथ ही पोस्ट में लिखा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक साथ छूट देने के अलावा सहायता प्रदान कर रहे हैं।
यात्री और क्रू मेंबर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
Air India ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यात्री और क्रू मेंबर की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, अधिक जानकारी के लिए Air India की तरफ से 24*7 संपर्क करने के लिए नंबर जारी किया गया है। यात्री इस नंबर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।









