
लखनऊ; टेक्नोलॉजी जितनी हाईटेक होती जा रही है, लोगों की सहूलियतें ही उतनी बढ़ती जा रही हैं. हाईटेक तकनीकी की बानगी अब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भी देखने को मिलेगी. यहां 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन से एयरपोर्ट प्रशासन डिजियात्रा की शुरुआत करने जा रहा है.
डिजियात्रा के तहत एयरपोर्ट पर अब चेहरा देखकर गेट खुलेंगे. जिससे लोगों को आईडी कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी. इस तकनीकी से लोगों का समय बचेगा. साथ ही वोटर आईडी, आधार कार्ड समेत कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी.
स्वतंत्रता दिवस के दिन से प्रारंभ हो रही ‘डिजीयात्रा’ को लेकर यात्रियों में खुशी देखी जा सकती है. एयरपोर्ट पर ‘फेस रिकग्निशन’ मशीन लगाई जाएगी. यात्री का चेहरा पहचान कर गेट खुल जाएगा. यह सेवा शुरू होने के बाद यूपी में लखनऊ डिजीयात्रा सुविधा वाला दूसरा एयरपोर्ट बन जाएगा.