Airtel कंपनी का बड़ा ऐलान, इन यूजर्स को मिलेगी फ्री कॉलिंग और इंटरनेट सुविधा

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स का खासा ख्याल रखती है। इसी बीच कंपनी की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है।

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स का खासा ख्याल रखती है। इसी बीच कंपनी की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत यूजर्स को फ्री सर्विसेज मिलेगी। दरअसल, पिछले दिनों केरल के वायनाड में तेज बारिश होने की वजह से लैंडस्लाइड की घटना हुई थी। इस दौरान कई लोगों के मौत और घायल होने की खबरें सामने आई हैं। वहीं, अब एयरटेल टेलीकॉम कंपनी वायनाड के यूजर्स को मुफ्त में सर्विसेज देने वाली है।

पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स को मिलेगी सुविधा

भारती एयरटेल कंपनी ने लैंडस्लाइड से ग्रसित इलाके में अपने यूजर्स को फ्री में टेलीकॉम सुविधा मुहैया कराने वाली है। यह सुविधा प्रीपेड एवं पोस्टपेड दोनों मोबाइल सर्विस यूजर्स के लिए है। हालांकि यह सुविधा आपदा प्रभावित इलाके में उन्हीं यूजर्स के लिए है, जिनकी रिचार्ज की वैलिडिटी खत्म हो गई है। और आपदा की वजह से रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। इसके लिए उनकी वैलिडिटी को बढ़ा दिया गया है। इसमें यूजर्स को फ्री कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा मिल रही है।

प्लान्स की वैलिडिटी इतने दिनों के लिए बढ़ी

एयरटेल टेलीकॉम कंपनी ने आपदा प्रभावित इलाके में अपने यूजर्स के प्लान्स की वैलिडिटी को 3 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान यूजर्स को फ्री कॉलिंग के साथ 1 जीबी डेली इंटरनेट और 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। वहीं पोस्टपेड यूजर्स के लिए बिल भरने की अवधि को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। यानी वायनाड में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित यूजर्स 1 महीने और टेलीकॉम सुविधा एक्सेस कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button