एयरटेल जियो उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, 25% तक महंगे हुए टैरिफ प्लान, यहां देखें लिस्ट

अब तक 56 दिन का प्लान 479 में और 533 रुपये में मिलता था। अब यह कीमत बढ़कर क्रमश: 579 और 629 रुपये हो गया है।

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने टैरिफ प्लान में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है। ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही जियो भी तीन जुलाई से नए टैरिफ प्लान लागू करेगी।  

एक महीने (28 दिन) वाले प्लान की नई कीमत

अभी तक जियो का 28 दिन वाला प्लान 155 रुपये में मिलता था। अब कीमत बढ़कर 189 रुपये हो गई है। इसी तरह 209 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 249 रुपये में, 239 वाला प्लान 299 रुपये में, 299 वाला प्लान 349 रुपये में और 399 वाला प्लान 449 रुपये में मिलेगा।

दो महीने (56 दिन) प्लान की बढ़ी हुई कीमत

अब तक 56 दिन का प्लान 479 में और 533 रुपये में मिलता था। अब यह कीमत बढ़कर क्रमश: 579 और 629 रुपये हो गया है।

तीन महीने (84 दिन) प्लान

जीयो ने 84 दिन वाले प्लान की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। 395, 666, 719 और 999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान अब क्रमशः 479, 799, 859 और 1199 रुपये में मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button