
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। ईडी ने ऐश्वर्या राय को पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) मामले में समन भेजा है। वहीं अभिनेत्री ने ईडी से समय मांगा है।
जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी (ED) ने समय भेजा है। ऐश्वर्या राय को आज 11.30 बजे ईडी के दफ्तर में पेश होना है। ऐश्वर्या राय को ईडी ने 9 नवंबर 2021 को भी सेक्शन 37 फेमा के तहत समन किया था। सूत्रों के मुताबिक इसका जवाब ऐश्वर्या राय बच्चन ने ईमेल के जरिए ED को दिया था।
बता दें, पनामा पेपर लीक (Panama Papers Leak) मामले में Mossack Fonseca कंपनी के कुछ लीगल पेपर लीक हुए थे जिससे पता चला था कि 424 भारतीय लोगों के विदेशी बैंकों में खाते हैं। इस लीक में कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए। जिसमें ऐश्वर्या राय के साथ उनके ससुर और बिग बी अमिताभ बच्चन का नाम भी सामने आया था।