अजय राय का डायरेक्ट ”अटैक” अखिलेश यादव बीजेपी से मिले हुए हैं, “मैं सबूत दूंगा की सपा वाले बीजेपी से मिले हुए हैं”

अजय राय का डायरेक्ट ''अटैक" अखिलेश यादव बीजेपी से मिले हुए हैं, "मैं सबूत दूंगा की सपा वाले बीजेपी से मिले हुए हैं"

लखनऊ- लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने भारत समाचार से बातचीत की है. बातचीत के दौरान अजय राय ने आरोप लगाया है, कि समाजवादी पार्टी बीजेपी से मिली हुई है। राय ने कहा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी बीजेपी से मिले हैं। राय ने कहा की चिरकुट कहे जाने से वो काफी मर्माहत हैं। अखिलेश को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की वो प्रमाण दे सकते हैं की सपा की बीजेपी से मिलीभगत है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारत समाचार से बातचीत की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 75 जिला अध्यक्षों को आज बुलाया गया है. दलित गौरव संवाद यात्रा की समीक्षा करेंगे. क्या क्या दुश्वरिया आ रहीं इन सब पर चर्चा होगी.लखनऊ में संविधान दिवस के दिन समापन होना है.

वहीं आज़म खां की सज़ा पर अजय राय बोले कि आज़म खा सामाजिक आदमी हैं. समाज में आम आदमी के लिए काम किया है. इस सरकार में सब पर कार्रवाई हो रही है. सरकार पूरी तरह अमानवीय कृत कर रही है.

इसी के साथ एमपी में सपा प्रत्याशी की सूची जारी होने पर अजय राय बोले कि सपा का कोई वहां आधार नहीं है.एक एमएलए थे वो भी चले गए.अखिलेश को एमपी चुनाव में कांग्रेस का साथ देना चाहिए. अगर बीजेपी को हटाना है साथ चुनाव लड़ें.बीजेपी के मंत्री अभी तक विधानसभा में नहीं गए. भाजपा की हालत खुद ही खराब हुई है.विधायक को सांसद का टिकट दे रहे है.

Related Articles

Back to top button