भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। एजाज की गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी टिक नहीं सका। पुणे में जिस प्रकास स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था। उसी तरह आखिली टेस्ट मुकाबले में भी स्पिन गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दिया। ऐसे में एजाज पटेल ने अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। एजाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। वह एक खास लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।
एजाज पटेल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में 11 विकेट निकाले। जहां उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके तो दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। ऐसे में एजाज पटेल बतौर विदेशी गेंदबाज एक भारतीय स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। एजाज कुल 23 विकेट निकालने में सफल हुए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज इयान बॉथम के नाम दर्ज था। उन्होंने कुल 22 विकेट निकाले थे।
भारत में एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
एजाज पटेल- 25 विकेट- वानखेड़े
इयान बॉथम- 22 विकेट- वानखेड़े
रिची बेनॉड- 18 विकेट- ईडन गार्डन
कर्टनी वॉल्श- 17 विकेट- वानखेड़े
रिची बेनॉड- 16 विकेट- चेन्नई
नाथन लियोन- 16 विकेट- दिल्ली