भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे मुकाबले में एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। न्यूजीलैंड की पहली पारी में जहां रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट निकाले। वहीं भारत की पहली पारी में एजाज पटेल 5 विकेट निकालने में कामयाब रहे। इस शानदार गेंदबाजी के बदौलत उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
एजाज पटेल ने चटकाए 5 विकेट
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में एजाज पटेल 5 विकेट हॉल निकालने में कामयाब रहे। उन्होंने 21.4 ओवर में 4.75 इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 103 रन खर्च किए हैं। इस दौरान 3 मेडन ओवर डालते हुए 5 विकेट चटकाए। एजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन का विकेट निकाला।
एजाज पटेल ने हासिल की नई उपलब्धि
5 विकेट लेने के बाद एजाज पटेल के नाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 19 विकेट हो गए हैं। ऐसे में उनका नाम भारत के किसी भी एक वेन्यू पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गया है। उन्होंने कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज इयान बॉथम का नाम शामिल है, जिन्होंने मुंबई के वानखेड़े में कुल 22 विकेट हासिल किए थे।
भारतीय स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
इयान बॉथम- 22 विकेट- मुंबई
एजाज पटेल- 19 विकेट- मुंबई
रिची बेनॉड- 18 विकेट- ईडन गार्डन्स
कर्टनी वॉल्श- 17 विकेट- मुंबई
रिची बेनॉड- 16 विकेट- चेन्नई
नाथन लियोन- 16 विकेट- दिल्ली