
मुंबई; महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अब एनसीपी पर भी दावा ठोक दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है. वहीं, आयोग को जयंत पाटिल से भी एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद आज 5 जुलाई को शरद पवार और अजित पवार ने शक्ति प्रदर्शन किया. जिसमें अजीत पवार शरद पवार पर भारी दिखे. दोनों गुटों की अलग-अलग हुई बैठक में अजित पवार के समर्थन में लगभग 35 विधायक पहुंचे… वहीं, शरद पवार की बैठक में महज 13 विधायक ही पहुंच सके. इस तरह से भतीजे ने चाचा पर बढ़त बनाई.
वहीं, : NCP अध्यक्ष शरद पवार ने भी पार्टी के सिंबल को लेकर बड़ा बयान दिया है. शरद पवार ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जाएगा. जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं. पवार ने कहा कि जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया. अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. पार्टी के सिंबल को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार गुट की ओर से विधायकों और पदाधिकारियों के लिए शपथ पत्र तैयार कराए जा रहे हैं.









