
मुंबई; एनसीपी चीफ शरद पवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले उनके भतीजे अजित पवार ने पार्टी के कई विधायकों को तोड़कर शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. वहीं, अब नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी के सभी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों को 5 जुलाई को एमईटी बांद्रा में एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मुंबई | महाराष्ट्र में एनसीपी संकट के बीच नवनियुक्त डिप्टी सीएम अजीत पवार ने सभी एनसीपी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों को 5 जुलाई को एमईटी बांद्रा में एक बैठक के लिए उपस्थित होने के लिए कहा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
वहीं, शरद पवार ने अपने सभी सदस्यों को भी 5 जुलाई को… pic.twitter.com/qnjvWL63uP
वहीं, NCP संस्थापक शरद पवार ने अपने सभी सदस्यों को भी 5 जुलाई को वाईबी चव्हाण सभागार में बुलाया है. जिससे चाचा-भतीजे के बीच राजनीतिक तकरार और बढ़ गई है. महाराष्ट्र की राजनीति में पहले ही शिवसेना टूट चुकी है. अब एनसीपी के टूटने से 24 में भाजपा की राह आसान हो गई है.
NCP में फूट पर विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज अयोध्या में एनसीपी मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा दूसरे दलों को तोड़कर भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. सपा प्रमुख ने कहा अभी 24 के चुनाव से पहले भाजपा ऐसे कई दलों को तोड़ने का प्रयास करेगी.