
बारामती- महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन क्रैश हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का अचानक निधन हो गया. ये हादसा लैंडिंग की कोशिश करते वक्त हुआ और प्लेन के अंदर बैठे अजित पवार सहित पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव की मौत हो गई.और इस खबर के बारे में जानकारी मिलते ही पूरे देश में शोक की लहर उठ गई….महाराष्ट्र से लेकर देश के बाकि हिस्सों में हलचल सी मच गई है…सोशल मीडिया पर जो भी नेताओं की तस्वीर और वीडियो सामने आए उसमें सभी रोते हुए दिखाई दिए. और अब बड़ी जानकारी से सामने आ रही है कि अजित पवार का अंतिम संस्कार हो गया है.

एनसीपी नेता अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनके बेटे पार्थ पवार और जय ने मुखाग्नि दी.
नम आंखों से अजित पवार को श्रद्धांजलि दी गई थी. अजित पवार को अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी है. नितिन नवीन, नितिन गडकरी ने श्रद्धांजलि दी है. जानकारी के लिए बता दें कि विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम संस्कार किया गया है.

अजित पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए कई बड़े नेताओं का बारामती आगमन हुआ है. आखिरी झलक पाने के लिए VVIP का तांता लगा हुआ है. सीनियर नेताओं की लिस्ट में एकनाथ शिंदे, नितिन गडकरी, राज ठाकरे, नितिन नवीन और प्रमोद सावंत सही कई नेताओं की मौजूदगी देखी गई है.









