
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों की जान लेने वाले विमान हादसे में मौत की घटना ने सबको चौंका दिया था. उस हादसे के जो भी वीडियो सामने आए वो डरा देने वाले थे. और अब ध्यान देने वाली बात है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है…जिसनें लोगों को चौंकाया तो है ही और अब कई तरीके के सवाल खड़े कर दिए है. दअरसल, वीडियो में दिख रहा है कि लैंडिंग के दूसरे प्रयास के दौरान विमान का बायां पंख अचानक नीचे की ओर झुक गया और विमान एक तरफ झुकते हुए आग के गोले में तब्दील हो गया.विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना तीन संभावित कारणों की ओर इशारा करती है. और हो सकता है कि कुछ और अचानक तकनीकी खराबी आ गई हो.
चलिए अब बताते हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे होगा…कुछ अनुमान इस हादसे से जोड़कर लगा सकते हैं जिसकी वजह से ये घटना हो गई होगी… ऐसा हो सकता है कि यह दृश्य ‘असममित एरोडायनामिक स्टॉल’ हुआ हो. जब विमान की गति कम हो जाती है या उसका कोण ज्यादा बढ़ जाता है, तो पंख हवा को काटना बंद कर देते हैं और लिफ्ट खत्म हो जाती है. लियरजेट 45 जैसे विमानों में इंजन पूंछ पर होते हैं, और कम गति पर मोड़ लेते समय पंख ने लिफ्ट खो दी होगी, जिससे विमान अनियंत्रित होकर गिर गया.
दूसरे मामले में कुछ ऐसा हो सकता है कि लैंडिंग से पहले एक इंजन के फेल हुआ हो. एविएशन एक्सपर्ट मार्क मार्टिन के मुताबिक, एक इंजन के फेल होने से विमान असंतुलित हो सकता है. हालांकि, पायलट द्वारा कोई ‘मेडे’ कॉल रिकॉर्ड नहीं होने से इस थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं.
तीसरी संभावना खराब दृश्यता और सूरज की चमक के कारण पायलट को रनवे देर से दिखाई दिया, जिससे तेज मोड़ घातक साबित हुआ…
हादसे के बाद बारामती एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पायलट को PAPI और ILS जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाई थीं. ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) के विश्लेषण से पता चला कि विमान के टकराने से पहले कॉकपिट से “Oh Shit” शब्द सुनाई दिए, जो पायलट की घबराहट को दर्शाते हैं.









