
Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण की मतदान अभी जारी है. ऐसे में ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा (अरविंद शर्मा) का बृजभूषण शरण सिंह के मंत्री को मुख्यमंत्री कहे जाने पर बयान सामने आया है. ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का कहना बृजभूषण शरण सिंह की ज़ुबान फिसल गई थी इस वजह से उन्होंने ऐसा कहा एक महज़ संयोग था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं.
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हटाए जाने वाले बयान पर जवाब दिया है. उन्होनें कहा है कि केजरीवाल का बयान निराधार व बकवास है. अरविंद केजरीवाल के बयान में कोई सत्यता नहीं है. आगे उन्होनें ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने अरविंद केजरीवाल को स्टंट बाज़ बताया है. ख़ुद के ऊपर जूते फिंकवाना ख़ुद को मार खिलवाना ये अरविंद केजरीवाल का स्टंट है.
ए.के शर्मा का कहना है केजरीवाल अपने आप को बेचारा और ग़रीब बनाकर चुनाव में पेश करते हैं. जनता इस बार उनको समझ चुकी है. विपक्ष कुछ भी कर ले इस बार उसकी बुरी हार हो रही है. और ऊर्जा मंत्री का कहना राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव हार रहे हैं. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. विपक्ष कही पर भी मंच पर एक साथ नहीं है विपक्ष के अपने अपने स्वार्थ है.
ए.के शर्मा ने अखिलेश यादव पर हमला किया और कहा है कि जिसने चुनाव नहीं लड़ने का सोचा था वो भी लोक सभा चुनाव लड़ रहा है. विपक्ष में एकता नहीं अपनी रोटियां सेकने का काम कर रहा है. विपक्ष हार के पहले एक हथकंडा अपना रहा है प्रशासन और ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है.
आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर बोले ए के शर्मा का संविधान को कभी नहीं बदला जाएगा और आरक्षण को भी कभी समाप्त नहीं किया जाएगा विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है. धर्म के आधार पर अगर आरक्षण होगा तो बीजेपी उसका विरोध करेगी. स्वाति मालीवाल के साथ जो भी हुआ वो अशोभनीय है. महिलाओं का सम्मान करना हमारी पार्टी के रग रग में हैं ये घटना निंदनीय है. इस तरीक़े की घटना दिल्ली के चीफ़ सेक्रेटरी के साथ भी हुई थी और आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने चीफ़ सेक्रेटरी को मारा था और आम आदमी पार्टी की संस्कृति ही ऐसी है.









