Akhilesh and Mayawati Alliance Dispute: ‘गिर चुका हाथी अब…’, अखिलेश यादव और मायावती के गठबंधन विवाद पर मचा कोहराम

बात यूपी की हो और राजनीति ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता.. यहां एक बात छिड़ी और राजनीति हो गई.. यूपी की राजनीति पूरे देशभर...

Akhilesh Yadav and Mayawati Alliance Dispute: बात यूपी की हो और राजनीति ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता.. यूपी की राजनीति पूरे देशभर में प्रसिद्ध हैं… इसी बीच एक मामला इन दिनों यूपी की सियासत में छाया हुआ हैं.. दरअसल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का साल 2019 लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन टूटने के मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दैर लगातार जारी हैं.. जो अब और तेज हो गया है. इस पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं.. इसी बीच सपा नेता आईपी सिंह ने एक बड़ा दावा किया हैं…

गिर चुका हाथी सहारा ढूढ रहा

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“गिर चुका हाथी सहारा ढूढ रहा है जिसके सहारे फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके. 2022 और 2024 में स्वर्णिम अवसर था जिसे खो दिया.” यह पूरा मामला अखिलेश यादव के एक बयान के बाद शुरू हुआ, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सफाई दी थी.

गठबंधन क्यों तोड़ा

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाल ही में सपा-बसपा के गठबंधन टूटने को लेकर कहा था कि जिस समय गठबंधन टूटा, उस समय मैं आजमगढ़ में एक सभा में मंच पर था. इस दौरान सपा-बसपा के कार्यकर्ता और नेता वहां मौजूद थे. किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूटने जा रहा है. मैंने खुद फोन मिलाया था, यह पूछने के लिए कि आखिरकार यह गठबंधन क्यों तोड़ा जा रहा है, क्योंकि प्रेस वाले जनसभा के बाद मुझसे पूछेंगे तो उन्हें मैं जवाब क्या दूंगा?”

अखिलेश यादव हुए दुखी

इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन टूटने के बारे बताते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से दूर रखने के लिये वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा. लेकिन इस आम चुनाव के नतीजों में बसपा को 10 व सपा को पांच सीट पर जीत मिली. इससे दुखी होकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की ओर से किये गए टेलीफोन कॉल को उठाना बंद कर दिया. जिसकी वजह से पार्टी को अपने स्वाभिमान को बरकरार रखते हुए सपा से अलग होना पड़ा.”

Related Articles

Back to top button