अखिलेश और राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, अग्निवीर योजना व किसानों को लेकर कही ये बात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जालौन में सपा, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में भाजपा धराशायी हो गयी है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जालौन में सपा, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में भाजपा धराशायी हो गयी है. अब पांचवें चरण में बुन्देलखण्ड की धरती भाजपा के अहंकार को खंड-खंड करेगी. भाजपा ने बुन्देलखण्ड की जनता को धोखा दिया है. भाजपा ने बुन्देलखण्ड के किसानों से आय दोगुनी करने का वादा किया था. तमाम तरह के सपने दिखाए थे. बुन्देलखण्ड की जनता अपने दुश्मन को पहचानती है. भाजपा की केन्द्र की दस साल और राज्य की सात साल की सरकार ने झूठे वादों और सपनों के अलावा बुन्देलखण्ड उरई जालौन, झांसी, ललितपुर में कुछ नहीं किया.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में बुन्देलखण्ड की जनता भाजपा से हिसाब लेगी. बुन्देलखंड में भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी. आगे उन्होनें कहा कि भाजपा ने महंगाई आसमान पर पहुंचा दी है. खाद, कीटनाशक, डीजल, सिंचाई सब महंगी कर दी लेकिन किसानों की फसलों की कीमत नहीं बढ़ी. भाजपा ने किसानों को हर तरह से लूटने का काम किया है. झूठ और लूट भाजपा की पहचान बन चुकी है. भाजपा की सरकार में हमारा किसान गरीब होता जा रहा है. नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो गया. किसान, नौजवान संकट में है. भाजपा की सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों को पहले बैंकों से कर्ज दिलाया. फिर कर्ज माफ कर दिया. उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रूपया कर्ज माफ कर दिया. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. भाजपा सरकार ने जिस समय कर्ज माफी का फैसला लिया उस समय नीति बना दी कि जिनका पांच करोड़ रूपये से ज्यादा का कर्ज है. उन्हीं का कर्ज माफ होगा. बीजेपी ने गरीबों और किसानों को धोखा देने के लिए यह नियम बनाया.

अखिलेश यादव ने कहा कि हम अपने गरीबों और किसानों को भरोसा दिलाते है कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. भाजपा ने बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया. हम लोग अपने किसानों, गरीबों का कर्ज माफ करेंगे. कर्ज माफ करने के साथ हम लोग फसलों की एमएसपी के लिए कानूनी अधिकार दिलाएंगे. भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन किया और फसलों की कीमत के लिए, एमएसपी को कानूनी अधिकार के लिए आंदोलन करना पड़ा. आंदोलन में लगभग एक हजार से ज्यादा किसान शहीद हो गये. जब से बीजेपी की सरकार आयी है एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने नौजवानों का जीवन बर्बाद किया. भाजपा सरकार में भर्ती परीक्षाओं के दस पेपर लीक हो गये. इस सरकार ने भर्तियों के लिए तैयारी कर रहे छात्रों का पैसा और समय खराब किया. नौजवान हताश और निराश हो गया है. भाजपा नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं देना चाहती है. इसने जानबूझकर पेपर लीक कराये. भाजपा की नीयत ठीक नही. सेना की अच्छी खासी नौकरी को अग्निवीर बनाकर फौज की सेवा में जाने वाले युवाओं का भविष्य भी संकट में डाल दिया. हम इंडिया गठबंधन के लोग अग्निवीर योजना को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. जैसे ही इण्डिया गठबंधन की दिल्ली में सरकार बनेगी अग्निवीर योजना हमेशा के लिए खत्म कर देंगे. अग्निवीर योजना में शहीद होने वाले जवान को यह सरकार शहीद नहीं मानती, उन्हें पेंशन नहीं देती है. भाजपा की हर बात झूठी निकली. हर वादा झूठा निकला. इन्होंने किसानों की खाद की बोरी से भी चोरी कर ली. खाद की बोर से 5-5 किलो करके 10 किलो खाद निकाल ली.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा किसानों, गरीबों और आम जनता को लूट कर कम्पनियों और उद्योगपतियों को मुनाफा दिलाती है. उसके बाद उन्हीं कम्पनियों और उद्योगपतियों से चुनावी चंदा वसूलती है. भाजपा ने इलेक्टोरल बांड के नाम पर लूट मचायी. दवा कम्पनियों से चंदा लिया. उन कम्पनियों ने दवाओं के दाम बढ़ा दिया. हर दवा की कीमत बढ़ा दी गयी. मोटर साइकिल की कीमत बढ़ा दी. कोरोना वैक्सीन को लेकर गंभीर रिपोर्ट आयी है। वैक्सीन कम्पनी से चंदा लेकर सबको वैक्सीन लगवा दी। वैक्सीन में कमियां उजागर होने के बाद अब वैक्सीन कम्पनी ने वैक्सीन वापस ले लिया। लेकिन जो वैक्सीन शरीर में लगवा दिया वह कैसे वापस होगा. भाजपा सरकार ने सब कर्मचारियों को जबरदस्ती वैक्सीन लगवा कर उनका जीवन संकट में डाला.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड से कम्पनियों से बहुत पैसा वसूला है. भारी भ्रष्टाचार किया है. अभी तो चुनावी चंदे वाली पोल खुली है. भाजपा ने दस सालों में हर वर्ग को लूटने का काम किया है. इन्होंने महंगाई बढ़ा कर जनता से पैसा वसूल-वसूल कर कमर तोड़ दी है. देश की गरीब और मध्यम वर्ग जनता का जीवन तबाह कर दिया है. यह सरकार जनता की जान के पीछे तो पड़ी ही है. यह संविधान के पीछे भी पड़ी है. भाजपा बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान बदलना चाहती है. बाबा साहब अम्बेडकर का नाम मिटाना चाहती है. बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है. उसी से गरीबों, दलितों, पिछड़ों आदिवासियों, महिलाओं, किसानों और देश की सभी जनता का हर तरह का अधिकार मिलता है. संविधान से सभी को न्याय मिलता है. यह संविधान हम सबके लिए संजीवनी है. इसी से आरक्षण और सम्मान मिलता है. यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है. संविधान और देश का लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए सावधान रहना है. भाजपा को हटाना है. भाजपा वोट से नहीं नोट और खोट से चुनाव जीतना चाहती है. भाजपा बेईमानी करती है. सबको अपने वोट और बूथ की रक्षा करनी होगी. भाजपा के लोग वोट को लूटना चाहते हैं. कन्नौज में वोटों की लूट रोकने के लिए मुझे भी मैदान में उतरना पड़ा.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है. जो उनकी जाल में फंसेगा, पक्का है धोखा खायेगा. भाजपा ने सबको ठगा है। क्या किसी को पता था कि नोटबंदी होगी, क्या किसी को पता था कि हवाई अड्डे, बंदरगाह, रेलवे स्टेशन सब बिक जायेंगे. किसी को नहीं पता था कि भाजपा ने सब बेच देगी. देश की अर्थव्यवस्था को डुबो दिया. नौकरियां आउटसोर्स कर दी. लेटरल इंट्री से आईएएस बनाकर अपने चहेतो को बड़े-बड़े पदों पर बैठा दिया. जिस तरह बड़े-बड़े उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग गये वैसे ही लेटरल इंट्री भर्ती वाले आईएएस घोटाले करके विदेश भाग गये. लेटरल इंट्री में आरक्षण नहीं दिया. इसी तरह इस सरकार ने नैनो यूरिया का प्रचार किया. वह भी भारत छोड़ कर भाग गये. समाजवादी सरकार ने जालौन में मेडिकल कॉलेज दिया था, जिससे दूर दराज के लोगों और गरीबों का आसानी से इलाज मिल जाये लेकिन भाजपा सरकार कोई मेडिकल कॉलेज नहीं चला पा रही है. मेडिकल कॉलेजों में ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है. भाजपा सरकार में किसान अन्ना जानवरों से परेशान है. खेतों के रौंद रहे हैं. हर दिन प्रदेश में आवारा जानवरों से लोगों की मौत हो रही. इस नकारा सरकार को हटाकर हम किसानों को समस्याओं से निजात दिलाएंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर राशन के साथ ही पैकेट का आटा और मोबाइल पर इंटरनेट चलाने के लिए मुफ्त में डाटा भराने के लिए पैसा देंगे. अब तमाम जानकारी ऑनलाइन मिलती है. बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होती है. इसलिए डाटा भराने के लिए पैसा देंगे. समाजवादी सरकार ने हमने छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया. भाजपा ने लैपटॉप नहीं दिया. समाजवादी सरकार में 108 एम्बुलेंस और डायल 100 पुलिस सेवा चलायी. भाजपा सरकार ने सब सेवाएं बर्बाद कर दी. नौजवानों को नौकरी देंगे। जातीय जनगणना करायेंगे. आरक्षण बचायेंगे। हर वर्ग को सम्मान दिलाएंगे.

जालौन में विशाल चुनावी जनसभा सम्बोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ झांसी में इंडिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप जैन के समर्थन में विशाल संयुक्त चुनावी जनसभा सम्बोधित किया. अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ और लूट भाजपा की पहचान है। भाजपा ने किसानों, नौजवानों समेत सभी वर्गो को धोखा दिया है. इस बार बुन्देलखण्ड की जनता भाजपा को हरा कर सत्ता से बाहर करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने केन्द्र की तत्कालीन कांग्रेस के सहयोग से झांसी में सैनिक स्कूल बनवाया. विकास के कार्य कराये। बुन्देलखंड को कई विकास योजनाएं दी. भाजपा की सरकार ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने झांसी के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन और हमीरपुर से इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजेन्द्र सिंह राजपूत को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की.

वहीं विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है. गठबंधन की सरकार देश में क्रांतिकारी काम करेगी. हम लोग किसानों का कर्ज माफ करेंगे. नौजवानों को नौकरी देंगे. भाजपा सरकार में नरेन्द्र मोदी ने देश के 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का कर्ज नहीं माफ किया. राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. संविधान से ही देश के सभी लोगों को अधिकार मिले हुए है. भाजपा सरकार, डॉ0 अम्बेडकर, गांधीजी और डॉ0 लोहिया के संविधान को खत्म कर रही है. नष्ट कर रही है। हम और अखिलेश यादव जी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. गांधी ने कहा कि मोदी जी ने देश के सामने संकट पैदा किया. हिन्दुस्तान के किसानों और जवानों को बहुत दर्द दिया. राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की.

Related Articles

Back to top button