बुलडोज़र पर निकली बारात को लेकर भाजपा पर हमलावर हुए अखिलेश, कहा अपराधियों ने अवांछनीय गतिविधियां शुरू कर दी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई कई घटनाओं को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के संरक्षण में अवांछनीय गतिविधियां शुरू हो गई हैं प्रशासनतंत्र भी उन पर हाथ डालने से हिचकता है भाजपा राज में पहले भी भय, भ्रष्टाचार का बोलबाला था असामाजिक तत्वों को अहंकारी नेतृत्व का भी साथ मिला है दुद्धी में होली पर बुलडोजर पर हुड़दंगियों ने बारात निकाली हुड़दंगियों के आगे पुलिस मूकदर्शक बनी रही आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई कई घटनाओं को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के संरक्षण में अवांछनीय गतिविधियां शुरू हो गई हैं प्रशासनतंत्र भी उन पर हाथ डालने से हिचकता है भाजपा राज में पहले भी भय, भ्रष्टाचार का बोलबाला था असामाजिक तत्वों को अहंकारी नेतृत्व का भी साथ मिला है दुद्धी में होली पर बुलडोजर पर हुड़दंगियों ने बारात निकाली हुड़दंगियों के आगे पुलिस मूकदर्शक बनी रही आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनो हुए प्रदेश में कई घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि साहिबाबाद में छात्रा से गैंगरेप की विचलित करने वाली घटना पीड़ित छात्रा की थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई बुन्देलखण्ड के किसान और युवा आत्महत्या को मजबूर हैं 71 दिनों में 76 लोगों ने खुदकुशी की है भाजपा सरकार पूर्णतया असंवेदनशील है पुलिस की अवैध वसूली ने गरीब की जान ले ली.


आगे पूर्व सीएम ने कहा कि गौरीफंटा कोतवाली में आत्मदाह की घटना अत्यंत दुःखद है पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए दोषी पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी होनी चाहिए.


बता दे कि आगरा में हुए एक अख़बार के पत्रकार से पुलिस की मारपीट को लेकर भी सपा प्रमुख ने कल ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा था और कहा था कि पत्रकारों को न्याय मिलना चाहिए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को लगातार कमजोर किया जा रहा है उसे ‘थोथे स्तम्भ‘ में बदलने की साजिश है.


गौरतलब है कि अखिलेश यादव लगातार चुनाव के पहले से ही भाजपा पर हमलावर थे अब मजबूत विपक्ष के तौर पर सपा प्रमुख सरकार से सवाल कर रहें है.

Related Articles

Back to top button