सपा में फूट वाले बयान पर भड़के अखिलेश, बोले- राजभर के संपर्क में जो हैं उन्हें वो ले जाएं, बीजेपी को सत्ता से बाहर करना हमारा लक्ष्य

मिडिया से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बैठक के बाद मैं टिप्पणी कर सकूंगा लेकिन सभी दलों का एक ही लक्ष्य है और वह है बीजेपी को सत्ता से हटाना।"

हैदराबाद : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को हैदराबाद दौरे पर है। जहां पर मिडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बैठक के बाद मैं टिप्पणी कर सकूंगा लेकिन सभी दलों का एक ही लक्ष्य है और वह है बीजेपी को सत्ता से हटाना।” उन्होंने कहा, ”हम सब मिलकर बीजेपी को हटाना चाहते हैं.” आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस और केसीआर से बात चल रही है और हम सब मिलकर लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे।

वही ओपी राजभर के बयान कि सपा के कई मौजूदा विधायक हमारे संपर्क में है, उसपे पलटवार करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा उनके संपर्क में जो भी सपा विधायक है उसके लेके जाए।

सपा पर पुराना दाँव खेल रहे हैं राजभर, लेकिन मिलेगा कुछ नहीं- सुनील सिंह साजन

वही ओपी राजभर के इस बयान पर पलटवार करते हुए सपा नेता सुनील सिंह साजन ने कहा ओपी राजभर सम्मानित नेता हैं, समाजवादी पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया लेकिन आज उसी भाजपा में एंट्री के लिए लगे हैं जहां कोई उन्हें पूछ तक नहीं रहा है! जब बसपा से नाराज़ हुए थे तब भी दावा कई विधायकों के साथ होने का था पर वो कहाँ गये भाजपा आज तक नहीं खोज पाई। अब सपा पे वही दाँव खेल रहे हैं, लेकिन मिलेगा कुछ नहीं।

मीडिया में बने रहने के लिए राजभर करते है उटपटांग बयानबाजी- स्वामी प्रसाद मौर्या

समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने ओपी राजभर पर बड़ा हमला बोला है। भारत समाचार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजभर की बात कोई गंभीरता से नहीं लेता सिर्फ वह मीडिया में बने रहने के लिए उटपटांग बयानबाजी करते हैं। सपा को उनकी सलाह की जरूरत नहीं है और न ही वह इतने बड़े सलाहकार है कि सपा को सलाह दे।

Related Articles

Back to top button