
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और विपक्षी दलों ने अपनी चुनावी प्लानिंग को रुपरेखा दे दिया है। मिशन-24 में जनता के मन में अपनी जगह बनाने के लिए सभी पार्टियां अपने फॉर्मूले के तहत काम कर रही है। जहां बीजेपी दलित सम्मेलन के जरिए सीटों का आकंलन करने में लगी हैं। वहीं मुलायम सिंह यादव के माय (मुस्लिम + यादव) समीकरण से आगे बढ़ते हुए पीडीए (पिछड़ा + दलित + अल्पसंख्यक) समीकरण को जमीन पर उतारने की कोशिश कर दी है।
समाजवादी पार्टी का पिछड़ा-दलित अल्पसंख्यक-मुस्लिम यात्रा को आज अखिलेश यादव हरी झंडी दिखाएंगे। इस यात्रा में खुद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे। यह यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनेश्वर पार्क तक तय की जाएगी।
कल दिनांक 30 अक्टूबर को लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक चलेगी समाजवादी PDA यात्रा। pic.twitter.com/jHFFAQcHfC
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 29, 2023
आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को हराने के लिए सपा ने खास योजना तैयार की है। मिशन 24 में सत्ता की कमान पाने के लिए यूपी की सीटों काफी अहम मायनें रखतीं है। इसलिए ‘अस्सी हराओ, भाजपा हटाओ’ का नारा देने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ अपनी इस रणनीति का खुलासा किया है। अखिलेश ने बताया कि देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में PDA के जरिए को एनडीए को धूल चटा देंगे।
इन जगहों से निकलेगी सपा की पीडीए यात्रा
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
- अमूल प्लांट
- इकाना स्टेडियम
- कबीरपुर
- इंदिरा नहर पुल
- किसान पथ
- खुर्दही बाजार
- कैंसर हॉस्पिटल तिराहा 4
- मातृ शिशु अस्पताल लोहिया
- एचसीएल मुख्य गेट
- पलासियो मॉल
- पुलिस मुख्यालय
- गोमती नदी बंधा मार्ग से
- राप्ती अपार्टमेन्ट
- डी०पी०एस० स्कूल 4
- जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0 7 होते हुए लक्ष्मी मार्केट